Astro Rao
+91 63757 82831
Blog Post

कैसे होते है 1, 10, 19, और 28 तारीख़ को पैदा हुए लोग? (Born on 1, 10 and 19 and 28th)

Posted 5 May 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख़ को हुआ हो वे आमतौर पर आत्मप्रेरित, स्वावलम्बी और मेहनतकश होते हैं। उनमें प्रतिस्पर्धा की ज़बर्दस्त भावना होती है। खुद को श्रेष्ठतम साबित करने की होड़ वे आख़िरकार सफल भी हो जाते हैं। मगर अपनी महात्वाकांक्षा और भौतिक सफलता के बाद भी उनमे खुद के प्रति प्रायः शिक़ायत रहती हैं। खुद को कोसने की आदत कई बार उन्हें परफेक्शनिस्ट बना देती हैं, ऐसे में लोग उन्हें हर काम में मीनमेख निकालने वाला भी समझ लेते है। इन्हें आमतौर पर किसी से भी मदद मांगना पसंद नहीं होता, ये उसे अहसान के तौर पर देखते हैं, यही कारण है की ये जिंदगी के सबक अपनी गलतियों से ही सीखते हैं।

ऐसे लोग किसी भी काम को एक बार ठान ले तो कर डालते हैं चाहे वो दूसरों के लिए लौहे के चने चबाने जैसा ही क्यों न हो। किसी भी अनजान राह पर चल पड़ने में वे कभी हिचकिचाते नहीं। समूह में इस दिनांक को जन्मे लोग एक वरदान की तरह होते है, यदि किसी परिवार में होतो मुखिया या राह दिखाने का जिम्मा ये अपने सर ले लेते है। इनका मेहनती स्वभाव दूसरो को भी प्रेरणा देता है, बशर्तें वहाँ की कमान इन्हे सौंप दी जाये, किसी के नियन्त्रण में काम करना इन्हें कम पसंद होता हैं। अधिकार ना मिलने पर ये अपने स्वभाव के विपरीत एकदम लापरवाह और आलसी हो जाते हैं।

महीने की 1, 10, 19, ओर 28 लोग आमतौर पर दयालु स्वभाव के होते हैं लेकिन अन्याय होने की स्थिति में ये बदला लेने से नहीं चूकते फिर चाहे सामने ख़ुद के रिश्तेदार हो या दोस्त।

रोमांचक खेल, रियलिटी शो और प्रोडक्टिव कामों में रूचि रखने वाले ये लोग अपने दोस्तों और परिवार के प्रति सुधारवादी रवैया रखते हैं, सब चीजो और लोगों के अपने अनुरूप हो जाने तक ये चैन से नहीं बैठते।

  • जन्मांक 1 वाले लोग अच्छे लेखक, वकील, अधिकारी, रेस्त्रां-मालिक या निवेशक साबित होते हैं
  • अत्यधिक ऊर्जावान यदि ये लोग नियमित कसरत, योगा आदि ना करें तो स्वभाव से चिढ़चिढ़े हो सकते है
  • किसी भी महीने की 1, 5, 7, 10, 14, 16, 19, 25 और 28 तारीख को जन्मे लोगों से इनकी अच्छी पटती है

जन्मांक 1 को पैदा हुए लोगों के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए video देखें, ज्योतिष, वास्तु और Numerology से जुड़ी ढेर सारी जानकारियों के regular updates लिए Astro Rao को YouTube पर Subscribe करें

Comments
  • Rishiraj Vyas1 hour ago
    Reply

    आपकी बताई बातें 80 प्रतिशत तक सत्य है। धन्यवाद

  • Sanjay Sahu3 hour ago
    Reply

    Good article, how to get a consultancy?

  • Jasmit Kaur6 hour ago
    Reply

    Agreed on most of the points but how can I improve?

Leave a Comment

Thanks, your message is sent successfully.

Blog Post

कैसे होते है 2, 11, 20, और 29 तारीख़ को पैदा हुए लोग? (Born on 2, 11 and 20 and 29th)

Posted 6 May 2020

जिनकी जन्म तारीख़ 2, 11, 20 या 29 होती है, वे दुनिया में शांति और अमन के पुजारी होते हैं। आमतौर पर ऐसे लोग दरियादिल और लोगों से प्यार करने वाले होते हैं, इसके बदले ये भी प्यार चाहते है। किसी पर भी जल्द विश्वास कर लेना इनकी बड़ी पहचान होती है, बहुत कम समय में ये बहुत नज़दीक आ जाते हैं। प्रेमी स्वाभाव के ये लोग संगीत के प्रति बड़ी दीवानगी रखते है, इन्हे अकेला रहना पसंद नहीं होता और दोस्तों की संगत में रहना इन्हे खूब भाता है।

अमन पसंद ये लोग विवाद से दूर रहना पसंद करते है यहाँ तक कि दूसरों के मतभेदों को दूर करने के लिए मध्यस्तता को तैयार रहते हैं। इनकी शांतिप्रियता कई बार इन्हे जीवन में अनवांछित समझौते तक करा बैठती है। चूँकि यह चन्द्रमाँ का नंबर हैं इस कारण से ये लोग स्वप्नदृष्टा होते है और आमतौर पर इनके सपने सच निकलते है, इसलिए जरुरी है कि ये अपनी सोच को सकारात्मक रखें।

मेरे अनुभव में यही वो नंबर है जो जीवन में सबसे ज्यादा त्याग करता हैं और अपनी इसी छवि के कारण लोग इनका इस्तेमाल अपने फ़ायदे के लिए करने लगते है।

हृदय से परोपकारी स्वाभाव के ये लोग दूसरो की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहते है। किन्तु किसी मदद के एवज में अहसान जताना इनकी आदत में शुमार नहीं होता। यही कारण है कि कई बार लोगों की भलाई करने के बाद भी इन्हे उसका श्रेय नहीं मिलता। फिर भी लोगों पर विश्वास करने और उनका भला करने का आचरण इनमे बना रहता हैं।

चूँकि अहसान जताने की इनमे आदत नहीं होती इसलिए ये लोग आमतौर पर किंगमेकर बनते है और खुद परदे के पीछे रहने पसंद करते हैं। अपने नंबर की ख़ासियत के कारण ये बहुत अच्छे सलाहकार साबित होते है। ये लोग जीवन में अच्छे माता-पिता, दोस्त और सलाहकार साबित होते है। एक संवेदनशील नंबर होने के नाते इन्हे चाहिए कि ये बातों को अपने दिल पे ना ले और पूरी दुनिया के दुःख को ये अपना दुःख न समझे।

  • हर रंग में ढलने वाले ये लोग आम तौर पर सबसे अच्छा तालमेल बैठा लेते है
  • 2, 4, 8, 11, 13, 17, 20, 22, 26, 29 और 31 ताऱीख को जन्मे लोगों से इन्हे विशेष जुड़ाव रहता हैं
  • 5, 7, 14, 16, 23 और 25 दिनांक को जन्मे लोगों से पेश आने में इन्हे कुछ कठिनाई हो सकती है

जन्मांक 2 को पैदा हुए लोगों के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए video देखें, ज्योतिष, वास्तु और Numerology से जुड़ी ढेर सारी जानकारियों के regular updates लिए Astro Rao को YouTube पर Subscribe करें

Comments
  • Arjun Supe6 hour ago
    Reply

    So true!!

Leave a Comment

Thanks, your message is sent successfully.

Blog Post

कैसे होते है 3, 12, 21, और 30 तारीख़ को पैदा हुए लोग? (Born on 3, 12 and 21 and 30th)

Posted 7 May 2020

अगर आपकी जन्म दिनांक 3, 12, 21 या 30 है तो बहुत संभव है कि शब्द आपके लिये मायनेँ रखते हैं। बातों के धनि ये लोग किसी को भी अपनी बातों से प्रभावित कर लेते है। अपनी बातों को सही जगह और सही ढंग से ऱखने में माहिर होने के कारण ये औरों के मुकाबले दोस्त जल्दी बना लेते है।

इनके मन यदि कोई बात है तो ये उसे कहकर ही रह्ते हैं, कोई बात इनके लिये उनकही नहीं रह्ती यह तक कि कई बार ये संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक़ी से अपने विचार प्रकट कर देते हैं, इनकी यही आदत इनको स्पष्टवादी बना देती है। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की कोई बात इन्हें अगर बुरी लगे तो ये उसे मुँह पर ही बोल देते है, मन मे गाँठ रखना इनकी आदत मे शामिल नहीं होता।

तीन का अंक इन्हें कई बार मूड़ी और अति उत्साही भी बना देता हैं, ये अक्सर ही ज़ल्दबाज़ी में फ़ैसले लेकर उनके साथ मजबूरीवश खींचे चले जाते है।

इनकी यहीं अभिव्यक्ति इन के रहन-सहन, खान-पान और आचार-विचार में भी देखी जा सकती हैं। अपने दोस्तों और परिवार मे सब इन्हे स्टाइल आइकॉन के रूप मे पहचानते हैं। फ़ैशन और ट्रेंड्स की इन्हे पकड होतीं है, अच्छी जीवनशैली और सामाजिक प्रभुत्व की आकांक्षा इन्हे शॉपिंग की लत तक लगा देती हैं। अपने इसी स्वभाव के चलते ये लोग अक्सर गैरजरूरी खरीददारी कर बैठते है। अपने पर्स और क्रेडिट कार्ड को लिमिट पुरा होने तक चैन से न बैठना इनकी आदत मे शूमार होता हैं, लेकिन इनका लाइफ स्टाइल सेंस अच्छा होने के कारण अपने दोस्तों और परिवार में इनकी भूमिका शॉपिंग गाइड की होती हैं, इनकी राय मान्य और महत्वपुर्ण साबित होती हैं।

निजी संबंधों को लेकर ये लोग बहुत रोमांटिक होते हैं और अपने मन की भावनायेँ भी ये खुलकर व्यक्त करते है और प्रगाढ़ सबंध बनातें हैं। यही कारण है कि ये अपने संबंधों को लम्बे समय तक सहेज कर रखते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ जमकर फोटो आदि खिचवाते है। तीन का अंक इन्हें कई बार मूड़ी और अति उत्साही भी बना देता हैं, ये अक्सर ही ज़ल्दबाज़ी में फ़ैसले लेकर उनके साथ मजबूरीवश खींचे चले जाते है। अकेला रहना इनकी आदत नहीं होती इसलिए अक्सर ये हर अवसर के लिये दोस्त बना लेते है।

अपनी भाषा और वाणी की पकड़ के काऱण ये बहुत अच्छे सेल्समेन साबित होते हैं, ये अपनी बोलने की कला के कारण बहुत कम समय में लगभग कुछ भी बेच डालते है। ये अपने लाइफस्टाइल सेन्स के कारण बहुत अच्छे फैशन डिज़ाइनर भी बन सकते है या फ़िर ये चाहे तो मेकअप अर्टिस्ट आदि बनकर भी अपना भाग्य आजमा सकते है।

  • इनकी तर्क करने की क्षमता इन्हे अच्छा वक्ता और वक़ील भी बना सकती हैं
  • महीने की 3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27 और 30 तारीख को जन्मे लोग इनके अच्छे दोस्त बन सकते हैं
  • 4, 7, 8, 13, 16, 17, 22, 25, 26 और 31 तारीख़ को जन्मे लोग इनके लिये थोड़े कठिन साबित हो सकते हैं

जन्मांक 3 को पैदा हुए लोगों के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए video देखें, ज्योतिष, वास्तु और Numerology से जुड़ी ढेर सारी जानकारियों के regular updates लिए Astro Rao को YouTube पर Subscribe करें

Comments
  • Deepak Soni6 hour ago
    Reply

    Ok, thank you sir.

Leave a Comment

Thanks, your message is sent successfully.