जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख़ को हुआ हो वे आमतौर पर आत्मप्रेरित, स्वावलम्बी और मेहनतकश होते हैं। उनमें प्रतिस्पर्धा की ज़बर्दस्त भावना होती है। खुद को श्रेष्ठतम साबित करने की होड़ वे आख़िरकार सफल भी हो जाते हैं। मगर अपनी महात्वाकांक्षा और भौतिक सफलता के बाद भी उनमे खुद के प्रति प्रायः शिक़ायत रहती हैं। खुद को कोसने की आदत कई बार उन्हें परफेक्शनिस्ट बना देती हैं, ऐसे में लोग उन्हें हर काम में मीनमेख निकालने वाला भी समझ लेते है। इन्हें आमतौर पर किसी से भी मदद मांगना पसंद नहीं होता, ये उसे अहसान के तौर पर देखते हैं, यही कारण है की ये जिंदगी के सबक अपनी गलतियों से ही सीखते हैं।
ऐसे लोग किसी भी काम को एक बार ठान ले तो कर डालते हैं चाहे वो दूसरों के लिए लौहे के चने चबाने जैसा ही क्यों न हो। किसी भी अनजान राह पर चल पड़ने में वे कभी हिचकिचाते नहीं। समूह में इस दिनांक को जन्मे लोग एक वरदान की तरह होते है, यदि किसी परिवार में होतो मुखिया या राह दिखाने का जिम्मा ये अपने सर ले लेते है। इनका मेहनती स्वभाव दूसरो को भी प्रेरणा देता है, बशर्तें वहाँ की कमान इन्हे सौंप दी जाये, किसी के नियन्त्रण में काम करना इन्हें कम पसंद होता हैं। अधिकार ना मिलने पर ये अपने स्वभाव के विपरीत एकदम लापरवाह और आलसी हो जाते हैं।
महीने की 1, 10, 19, ओर 28 लोग आमतौर पर दयालु स्वभाव के होते हैं लेकिन अन्याय होने की स्थिति में ये बदला लेने से नहीं चूकते फिर चाहे सामने ख़ुद के रिश्तेदार हो या दोस्त।
रोमांचक खेल, रियलिटी शो और प्रोडक्टिव कामों में रूचि रखने वाले ये लोग अपने दोस्तों और परिवार के प्रति सुधारवादी रवैया रखते हैं, सब चीजो और लोगों के अपने अनुरूप हो जाने तक ये चैन से नहीं बैठते।
- जन्मांक 1 वाले लोग अच्छे लेखक, वकील, अधिकारी, रेस्त्रां-मालिक या निवेशक साबित होते हैं
- अत्यधिक ऊर्जावान यदि ये लोग नियमित कसरत, योगा आदि ना करें तो स्वभाव से चिढ़चिढ़े हो सकते है
- किसी भी महीने की 1, 5, 7, 10, 14, 16, 19, 25 और 28 तारीख को जन्मे लोगों से इनकी अच्छी पटती है
जन्मांक 1 को पैदा हुए लोगों के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए video देखें, ज्योतिष, वास्तु और Numerology से जुड़ी ढेर सारी जानकारियों के regular updates लिए Astro Rao को YouTube पर Subscribe करें
Rishiraj Vyas1 hour ago
Replyआपकी बताई बातें 80 प्रतिशत तक सत्य है। धन्यवाद
Sanjay Sahu3 hour ago
ReplyGood article, how to get a consultancy?
Jasmit Kaur6 hour ago
ReplyAgreed on most of the points but how can I improve?